हरदा धमाके के बाद दूर सड़क पर ऐसे मची थी भगदड़

इंदौर के हरदा में हुए भीषण हादसे के बाद राहत और बचाव कार्य जारी है

इस बीच, पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट की घटना के सिलसिले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है

पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों की पहचान राजेश अग्रवाल और सोमेश अग्रवाल के रूप में हुई है

हरदा के पुलिस अधीक्षक संजीव कंचन ने कहा कि वे विस्फोट की घटना के संबंध में एक और व्यक्ति से पूछताछ कर रहे हैं

इस घटना से जुड़ा जो भी वीडियो सामने आया है, उसे देखकर रोंगटे खड़े हो जा रहे हैं.

मामले में एक पुलिस अधिकारी ने मीडिया को बताया “हमने सारंगपुर से राजेश अग्रवाल और सोमेश अग्रवाल नाम के दो व्यक्तियों को हिरासत में लिया है.

उन पर आईपीसी की धारा 304, 308, और 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है. एक अन्य आरोपी रफीक खान से भी पूछताछ की जा रही है.”

भीषण विस्फोट के कारण पूरा इलाका काले धुएं से भर गया है.

स्थानीय लोगों ने बताया कि ऐसा लगा मानो हरदा में भूकंप आ गया हो.