सीमा हैदर-पाकिस्तानी पती के बीच हो गया समझौता! जानें अब आगे क्या होगा

पाकिस्तान से गैरकानूनी तरीके से नेपाल के रास्ते भारत पहुंची सीमा हैदर के पति गुलाम हैदर ने एक बार फिर से अपने बच्चों को वापस भेजने की अपील की है.

गुलाम ने एक वीडियो जारी करते हुए कहा सीमा मेरे चार बच्चों को लेकर चली गई और नोएडा में सचिन के साथ रह रही है.

चारों बच्चों की उम्र दस साल से कम है, ऐसे में उनके पिता की मर्जी के बिना उनको इस तरह से नहीं ले जाया सकता है.

ऐसे में मेरी बात भारत और पाकिस्तान की सरकारें और अदालत सुनें और मेरे बच्चों को पाकिस्तान भेजें.

गुलाम का ये बयान ऐसे समय आया है, जब उसने बच्चों के लिए भारतीय सुप्रीम कोर्ट में भी अपील करने का फैसला लिया है.

गुलाम हैदर ने कहा कि उसने भारत के सुप्रीम कोर्ट में अपील का फैसला किया है और उसे इंसाफ की उम्मीद है.

गुलाम ने ये भी बताया है कि उसकी पत्नी सीमा भी बात हुई है. भारत की मीडिया के जरिए उसने सीमा से बातचीत होने का दावा किया है.

हालांकि उसने कहा कि इसमें समझौते जैसे कोई बात नहीं हुई क्योंकि सीमा भी अपनी बात पर अड़ी है. वह बच्चों को भेजने के लिए तैयार नहीं है.

गुलाम ने मोमिन को पाकिस्‍तान के मानवाध‍िकार कायकर्ता अंसार बर्नी के जरिए नियुक्त किया है, जो उनकी ओर से भारत के सुप्रीम कोर्ट में अपील करेंगे.