दुनिया की इन जगहों पर इंसानों के जाने पर लगा प्रतिबंध, होश उड़ा देगी वजह
दुनिया भर में आजकल रोज अजीबोगरीब चीजें देखने को मिलती हैं. जिनपर यकीन करना बड़ा ही मुश्किल होता है.
दरअसल आज हम आपको ऐसी जगहें के बारे में बताएंगे जहां पर इंसानों के जानें पर रोक लगी हैं.
इनमें से एक स्थान भारत में भी स्थित है. आज हम आपको इन जगहों के बारे में बताते हैं...
एरिया-51
अमेरिका के नवादा में रेगिस्तान के बीच स्थित एरिया-51 एक खुफिया जगह है. यहां किसी को भी आने-जाने की इजाजत नहीं है. हमेशा कड़ी सुरक्षा रहती है.
स्वालबार्ड ग्लोबल सीड वॉल्ट
नॉर्वेजियन आर्कटिक के पर्माफ्रॉस्ट में स्वालबार्ड ग्लोबल सीड वॉल्ट स्थित है. यहां पर आम लोगों के जाने की अनुमति नहीं है.
सेंटिनल द्वीप
भारत के उत्तर सेंटिनल द्वीप पर बाहरी लोगों के जाने की सख्त मनाही है. अंडमान के उत्तरी सेंटिनल द्वीप पर निग्रिटो समुदाय के लोग रहते हैं। इनका बाहरी दुनिया से कोई संपर्क नहीं है.
स्नेक आइलैंड
यहां पर बहुत जहरीले सांप पाए जाते हैं. सांपों की वजहों से यह जगह खतरनाक स्थानों में शामिल है. सरकार ने इस द्वीप पर लोगों के जाने पर बैन लगा दिया है.
रख रखाव में 90 लाख डॉलर है खर्च
वैज्ञानिकों द्वारा 25 करोड़ फसलों के बीजों और प्रजातियों को बचाना है. इनकी सुरक्षा और रख रखाव में 90 लाख डॉलर खर्च होते हैं. इस जगह पर आम लोगों का जाना प्रतिंबधित है.