OMG! इस गांव में बिना कपड़े पहने रहते हैं लोग, आखिर क्या है वजह ?

हम यहां आपको दुनिया के एक ऐसा गांव के बारे में बताएंगे यहां लोग बरसो से बिना कपड़ों के रह रहे हैं.

अजीबगरीब परंपरा वाला गांव ब्रिटेन में है, यहां पर लोग कपड़े नहीं पहनते हैं. 

खास बात तो ये है कि यहां रहने वाले न तो किसी ऐसी जनजाति से संबंध रखते हैं जहां कपड़े पहनने की मनाई है और न ही अभाव वाले हैं. 

गांव के लोगों के पास दो कमरों का बंगला भी है. इतनी ही नहीं यहां के लोग पैसे से संपन्न होने के बावजूद भी बिना कपड़ों के रहते हैं. 

हम जिस गांव की बात कर रहे हैं उसका नाम स्पीलप्लाट्ज है और यह हर्टफोर्डशायर में स्थित है.

इस गांव में रहने वाले लोगों के पास सभी सुविधाएं हैं, लेकिन यहां के लोग मान्यताओं और परंपराओं का पालन करते हैं जिसकी वजह से कपड़े नहीं पहनते हैं. 

स्पीलप्लाट्ज गांव हर्टफोर्डशायर में स्थित है. इस गांव में बच्चों से लेकर बूढ़ों तक कोई कपड़ा नहीं पहनता है.

जर्मन भाषा में स्पीलप्लाट्ज का अर्थ खेल का मैदान होता है. हर्टफोर्डशायर में स्थित यह गांव ब्रिटेन की सबसे पुरानी कॉलोनियों में शामिल है. 

इस गांव में खूबसूरत मकान, स्विमिंग पूल और लोगों को पीने के लिए बीयर भी मिलती है. माना जाता है कि 90 साल से ज्यादा समय से लोग इस अनोखे गांव में इसी तरह से रह रहे हैं.

स्पीलप्लाट्ज नाम का ये गांव कई बार सुर्खियां बटोर चुका है क्योंकि यहां लोग बिना कपड़ो के रहते हैं. 

इस गांव की परंपरा 85 सालों से चली आ रही है. यहां रहने वाले लोग कोई दुनिया से कटे नहीं हैं. वे पूरी तरह शिक्षित और अमीर भी हैं. 

आम लोगों की तरह उन्हें क्लबिंग, पब और स्वीमिंग पूल का भी शौक है. इसके बावजूद भी ये लोग न तो कपड़े पहनते हैं और न ही खरीदते हैं.