Linkedin पर भारतीय इंजीनियर ने निकाली ‘Junior Wife’ की Hiring, जानें योग्यता
सोशल मीडिया प्लेटफार्म लिंक्डइन पर क पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है. जिसे लेकर हर तरफ चर्चा चल रही है.
दरअसल एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने जूनियर वाइफ के पद के लिए आवेदन मांगे हैं.
इंजीनियर जितेंद्र सिंह ने एक पोस्ट शेयर किया. इसमें लिखा था, तत्काल नियुक्ति, मैं अपने जीवन में शामिल होने के लिए एक “जूनियर पत्नी” की तलाश में हूं.
इंजीनियर जितेंद्र सिंह ने लिखा कि कृपया अनुभवी उम्मीदवार आवेदन न करें. तीन बार इंटरव्यू होंगे और अंत में आमने -सामने बैठकर इंटरव्यू होगा
इसमें आगे लिखा कि- मैं अनुभवी उम्मीदवारों के लिए अलग से भर्ती आयोजित करूंगा. केवल शून्य अनुभव को प्राथमिकता दी जाएगी.
इसके साथ उन्होंने लिखा कि खाना पकाने में कम से कम दो साल का अनुभव हो, रात में जागने और मसालेदार बिरयानी बनाने की क्षमता हो,
जितेंद्र सिंह का पोस्ट- बातचीत करने में ठीक हो, सम्मानजनक और सभ्य हो, आज्ञाकारी और प्यार करने वाली होना चाहिए. जब यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो इस पर लोगों की प्रतिक्रियाएं आने लगीं.
बता दें कि, जितेंद्र ने अपने पोस्ट में जूनियर पत्नी के अनुभव के बारे में भी जानकारी दी है और इसमे बताया है कि उनका करियर लेवल क्या होगा.
अब एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर द्वारा ऐसी वैकेंसी शेयर करने के बाद यह पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है. इस पोस्ट को देखकर हर कोई हैरान रह गया.
जूनियर वाइफ को नौकरी पर रखने संबंधी पोस्ट को लेकर जितेंद्र सिंह ने अपने पोस्ट के अंत में इसका कारण भी स्पष्ट किया है.