क्यों दूसरी बार पुतिन के इस खास अधिकारी से मिले डोभाल? क्या हुई बात

अगले 7 दिनों में रूस, यूक्रेन पर इस साल का सबसे बड़ा हमला कर सकता है.

क्रेमलिन की रणनीति है कि अमेरिका से यूक्रेन तक हथियारों के पहुंचने से पहले ही यूक्रेन के कई हिस्सों पर कब्जा कर लिया जाए.

अगर रूस इस ब्लूप्रिंट पर फेल हो गया तो यूक्रेन 7 दिन बाद रूस में भारी तबाही मचा सकता है.

इस युद्ध के बीच राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल रूस पहुंचे हैं और उन्होंने अपने रूसी समकक्ष निकोलाई पेत्रुशेव से इस महीने दूसरी बार मुलाकात की है.

दोनों टॉप अधिकारियों ने द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने की समीक्षा की. साथ ही साथ आपसी हित के कई अन्य मसलों पर भी बात की.

मॉस्को में भारतीय दूतावास ने एक्स पर पोस्ट कर कहा है कि डोभाल ने सेंट पीटर्सबर्ग में रूस की सुरक्षा परिषद के सचिव पेत्रुशेव के साथ द्विपक्षीय बैठक की है.

ये बैठक सुरक्षा मामलों के लिए जिम्मेदार उच्च रैंकिंग अधिकारियों की बारहवीं अंतरराष्ट्रीय बैठक के मौके पर हुई है.

भारतीय दूतावास ने कहा, ‘दोनों पक्षों ने द्विपक्षीय सहयोग में प्रगति की समीक्षा की और आपसी हित के जरूरी मुद्दों पर बातचीत की है.’

दोनों देशों के उच्च अधिकारियों की बातचीत के दौरान दोनों पक्षों ने कई मोर्चों पर द्विपक्षीय सहयोग पर ध्यान केंद्रित किया है.