रूसी सेना में रहे मिखाइल तिमोफेयेविक क्लाशनिकोव ने एक अपमान के बाद बनाया था AK-47
एके-47 का नाम आपने सुना होगा, ये काफी घातक हथियार माना जाता है.
रूसी भाषा में AK-47 का पूरा नाम एवतोमैत कलाश्रिकोव है. जिसका आविष्कार मिखाइल तिमोफेयेविक क्लाशनिकोव ने किया था.
बताया जाता है कि मिखाइल तिमोफेयेविक क्लाशनिकोव द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान घायल हो गए थे.
जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां पर कुछ सैनिकों ने क्लाशनिकोव के सामने सोवित हथियारों की काफी बुराई की थी.
मिखाइल तिमोफेयेविक क्लाशनिकोव ने सोवियत हथियारों की बुराई सुनकर काफी अपमानित महसूस किए थे.
इसके बाद क्लाशनिकोव ने एके-47 हथियार बनाया था. ये हथियार काफी कारगर साबित हुआ.