अखिलेश ने दो टूक में ही कांग्रेस को दे दी बड़ी चेतावनी, न्याय यात्रा में शामिल...
कांग्रेस की 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' का पड़ाव इन दिनों उत्तर प्रदेश में है. राहुल गांधी कल अमेठी और रायबरेली में यात्रा का नेतृत्व करेंगे. लेकिन अखिलेश यादव के इसमें शामिल होने पर संशय बरकरार है.
सूत्रों ने बताया कि अखिलेश यूपी में गठबंधन फाइनल होने तक कांग्रेस के किसी कार्यक्रम और उसके नेताओं के साथ मंच साझा करने से बचेंगे.
सूत्रों ने कहा- कांग्रेस के साथ बातचीत में यूपी में कौन कितनी सीटों पर लड़ेगा और किसके खाते में कौन सीट सीट जाएगी, ये सब तय हो चुका था.
लेकिन राहुल गांधी कुछ सीटों को लेकर अड़े हैं, जिसकी वजह से गठबंधन का फाइनल स्वरूप अभी अटका हुआ है.
अगर कल तक गठबंधन में सीटों की संख्या और सीटों के नाम तय नहीं हुए तो अखिलेश यादव राहुल गांधी की 'न्याय यात्रा' में शामिल नहीं होंगे.
सूत्रों की मानें तो अखिलेश यादव की राहुल, प्रियंका और मल्लिकार्जुन खड़गे से भी बातचीत हो चुकी है. लेकिन सीटों को लेकर डील अभी तक फाइनल नहीं हुई है.
समाजवादी पार्टी के मुताबिक आज देर शाम तक अगर सबकुछ फाइनल हुआ तो अखिलेश यादव कल न्याय यात्रा में शामिल होंगे. अगर बात नहीं बनी तो वह इससे दूरी बनाएंगे.
बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने गत 6 फरवरी को सपा प्रमुख अखिलेश यादव को 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' में शामिल होने के लिए निमंत्रण पत्र भेजा था.
अखिलेश ने निमंत्रण स्वीकार करते हुए कहा था कि वह रायबरेली और अमेठी में राहुल गांधी की 'न्याय यात्रा' में शामिल होंगे.