अब अखिलेश ने योगी सरकार की ली चुटकी, कहा सांड खेत सुरक्षा योजना...

सोमवार को यूपी की योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल का तीसरा आम बजट पेश हो गया. 

विधानसभा में वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बजट पेश करते हुए योगी सरकार की उपलब्धियों के बारे में भी बताया

इसके अतिरिक्त महिलाओ, युवाओं व किसानों सभी के लिए पिटारा खोला गया है. 

योगी सरकार ने इस बजट में किसानों के लिए मुख्यमंत्री खेत सुरक्षा योजना शुरू करने की घोषणा की है.

अखिलेश यादव ने इस योजना को लेकर चुटकी ली है और कहा है कि मुख्यमंत्री खेत सुरक्षा योजना शुरू हो रही, इसका नाम होना चाहिए था सांड खेत सुरक्षा योजना. 

इसी के साथ ही अखिलेश ने ये भी कहा है कि क्या इसके लिए कोई नई भर्ती होगी, कौन बचाएगा खेतों को?

अखिलेश यादव ने बजट को लेकर कहा कि क्या लोगों को महंगाई से राहत मिली, क्या आय दोगुनी हुई. सात लाख, आठ लाख करोड़ का बजट बताया जा रहा है.

कहा है कि  इस डबल इंजन की सरकार में युवाओं के पास रोजगार नहीं, सड़क बनी नहीं, नाले बने नहीं, नदियों की दशा खराब है.

इसी के साथ ही अखिलेश यादव ने कहा कि “जो डबल इंजन की सरकार है इसको हिसाब किताब देना चाहिए दिल्ली के 10 साल और उत्तर प्रदेश के 7 साल का. 

यह केवल बजट 10 परसेंट संपन्न लोगों के लिए बना रहे हैं, 90 परसेंट लोगों के लिए बजट नहीं है. इससे यही होगा कि गैर बराबरी बढ़ेगी, अमीर गरीब के बीच दूरी बढ़ेगी.”