प्राइवेट जेट सुविधाजनक यात्रा तो कराते ही हैं, साथ ही अमीर और शक्तिशाली लोगों के लिए स्टेटस सिंबल भी हैं.

वैसे तो मुकेश अंबानी, गौतम अडानी, एलन मस्क और जेफ बेजोस जैसे अमीर लोगों के पास प्राइवेट जेट हैं.

लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया का सबसे महंगा प्राइवेट जेट किसके पास है? आइए आपको बताते हैं.

सऊदी अरब के राजकुमार अलवलीद बिन तलाल अल-सऊद के पास दुनिया का सबसे महंगा जेट है, जिसकी कीमत कुछ देशों की जीडीपी से भी अधिक है.

रिपोर्ट के अनुसार उनके आलीशान जेट की कीमत 500 मिलियन डॉलर (करीब 4219 करोड़ रु) है

अलवलीद के पास जो जेट है उसमें कई मोडिफिकेशन और अपग्रेड किए गए हैं, जिससे इसकी कीमत इतनी अधिक हो गई

आपको बता दें यह लंबी दूरी की यात्रा के लिए बनाया गया था, जिसमें सीटों को हटाकर काफी परिवर्तन किया गया है.

10 से अधिक सीटों वाले इस जेट में में डाइनिंग रूम, एक स्पा, सौना (गर्म बाथरूम), प्रेयर रूम और एंटरटेनमेंट लाउंज है.

इस बड़े आलीशान जेट में एक गैराज है. जिसमें राजकुमार की लक्जरी कारें, घोड़े और ऊंट साथ-साथ यात्रा करते हैं.

सऊदी राजकुमार अल वलीद की नेटवर्थ करीब 20 अरब डॉलर (1.68 लाख करोड़ रु) से अधिक है

प्रिंस अलवलीद बिन तलाल अल सऊद एक सऊदी बिजनेसमैन और निवेशक हैं. वे किंगडम होल्डिंग कंपनी के फाउंडर भी हैं.