लेकिन क्या आप जानते हैं कि AC की तरह बाथरूम में लगा Geyser भी फट सकता है? लोग कुछ इस तरह की गलतियां कर बैठते हैं जिस वजह से गीजर में धमाका हो सकता है.
अक्सर लोग नहाने से पहले लोग बाथरूम में लगे Water Heater उर्फ गीजर को ऑन तो कर देते हैं लेकिन नहाने के बाद गीजर को बंद करना भूल जाते हैं.
कई बार तो गीजर घंटों-घंटों तक यूं ही बेवजह चलता रहता है जिससे बिजली का बिल तो बढ़ता ही है लेकिन साथ ही ये आपके लिए भी खतरनाक साबित हो सकता है.
हमेशा ध्यान में रखें कि जब आप नहा रहे हो उस वक्त गीजर बंद करके नहाए. पहले से गीजर ऑन करके पानी गर्म कर लें और उसे बाल्टी या किसी कंटेनर में नहाने से पहले स्टोर कर ले.
गीजर को लंबे समय तक चालू रखने से तापमान बहुत बढ़ जाता है, जिससे प्रेशर बढ़ सकता है और फटने की स्थिति बन सकती है. ऐसे में गीजर को जरूरत के समय ही इस्तेमाल करें और समय पर बंद भी करें.
यदि थर्मोस्टेट खराब हो जाए तो गीजर पानी को अत्यधिक गर्म कर सकता है, जो विस्फोट का कारण बन सकता है. ऐसे में गीजर की सर्विसिंग भी जरूरी हो जाती है.
यदि पानी का दबाव कम है तो गीजर में हवा फंस सकती है, जिससे गर्म होने पर गीजर फटने का खतरा रहता है. ऐसे में इसका रखरखाब ठीक से करें और दिक्कत होने पर एक्सपर्ट की मदद लें.
आवश्यकता से अधिक पानी गर्म करने के लिए गीजर को लगातार चलाना उसपर दबाव बढ़ाता है. इसके अलावा खराब क्वालिटी का गीजर या बहुत पुराना गीजर आपकी सुरक्षा के लिए खतरा बन सकता है.