गजब! जिस सुई में धागा भी आसानी से नहीं जाता, वहां बना दी पूरी मूर्ति, देखें तस्वीर

आपने कई ऐसे कलाकार देखें होंगे जिसकी कलाकारी देखकर आप हैरान हो जाते होंगे. 

लेकिन इस बीच एक ऐसे कलाकार का नाम सामने आया जिसकी कलाकारी को देखकर सब उनकी काफी तारीफ कर रहे हैं. 

जी हां अपनी कलाकारी से दुनिया का नाम बनाने वाले हैदराबाद के मूर्तिकार अजय कुमार मत्तेवाड़ा ने अपनी कला से सबको आश्चर्यचकित कर दिया है. 

उन्होंने ब्राजील के रियो जी जनेरियो में स्थित दुनिया के सात अजूबों में से एक क्राइस्ट द रिडीमर की एक आश्चर्यजनक प्रतिकृति बनाई है. इस कलाकार ने दुनिया को हैरान कर दिया है.

क्राइस्ट द रिडीमर की मूल प्रतिमा 30 मीटर (98 फीट) ऊंची है. इतनी ऊंची प्रतिमा को मूर्तिकार अजय कुमार ने सुई की आंख पर बनाया है जिसकी लंबाई मात्र 1.1 मिमी है. 

इसे सुई की आंख के अंदर तैयार किया गया है. अपने छोटे आकार के बावजूद मूर्तिकार के छोटे-छोटे डिटेल दिखायी दे रहे हैं. 

छोटी सी जगह पर बनी इस मूर्ति में क्राइस्ट की उंग्लियों की बनावट, कपड़ों और स्किन की सिलवट देखी जा सकती है. ये अपने आप में आश्चर्य से कम नहीं. 

अजय कुमार ने बताया कि उन्होंने रंग भरने के लिए स्व-तैयार मोम, प्लास्टिक पाउडर और कैटरपिलर बालों का इस्तेमाल किया है. 

बारीक विवरण के लिए उन्होंने रेशमकीट के बालों से बने नाजुक उपकरणों का उपयोग किया जो केवल सांस लेने से मुड़ जाते हैं. 

इस कृति के निर्माण में लगभग उन्हें दो महीनों का समय लगा है और इस केवल माइक्रोस्कोप के नीचे ही देखा जा सकता है.