गणतंत्र दिवस समारोह में अश्व दल का हैरतंगेज कारनामा,मोदी की गारंटी वाली झांकियां बनीं आकर्षण का केंद्र.
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में गणतंत्र दिवस के अवसर पर कई कार्यक्रम आयोजित किए गए.
जहां अश्वदल के जवानों ने हॉर्स रॉइडिंग करके अपने कौशल का नमूना पेश किया.
अश्वदल घोड़े पर सवार जवान पुलिस परेड ग्राउंड में हैरतंगेज करतब दिखाएं.
घुड़सवारों के करतब को देखकर मैदान में मौजूद दर्शक रोमांचित हो गए. इन जवानों की घुड़सवारी और करतबों को देखकर लोगों ने दातों तले उंगलियां दबा ली.
अश्व दल ने सबसे पहले राज्यपाल को सलामी दी. इसके बाद एक-एक करके मैदान पर अपने करतब दिखाएं.
रायपुर में गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह पुलिस परेड ग्राउण्ड में सुबह 9 बजे से आयोजित हुआ.
जिसमें राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन मुख्य समारोह स्थल में ध्वजारोहण कर संयुक्त परेड की सलामी ली.
इन झांकियां में राज्य और केंद्र सरकार की शासकीय योजनाओं को समाहित किया गया था.
आपको बता दें कि हर साल की तरह इस बार भी रायपुर स्थित पुलिस परेड ग्राउंड में गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्य कार्यक्रम रखा गया था.