व्हाइट हाउस में बैठक ये शख्स चीन को करेगा बर्बाद, बाइेडन ने दी बड़ी जिम्मेदारी!

अमेरिका में 2024 के नवंबर में राष्ट्रपति चुनाव होने हैं उससे पहले राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अहम फैसला लिया है. 

इसी बीच चीन के कट्टर विरोधी कर्ट कैंपबेल को अमेरिकी विदेश मंत्रालय में बड़ी जिम्मेदारी दी गई है. 

कैंपबेल अब पॉलिटिकल अफेयर्स के अंडर सेक्रेटरी की कमान संभालेंगे. फिलहाल कैंपबेल अमेरिका के इंडो पेसिफिक नीति के प्रभारी है.

विक्टोरिया नूलैंड इससे पहले इस पद पर 2021 से थी. तो अब विक्टोरिया की जगह कैंपबेल सारा कामकाज देखेंगे. 

कर्ट कैंपबेल की एक पहचान यह भी रही है कि उन्होंने भारत और अमेरिका की दोस्ती को धरती पर सबसे महत्वपूर्ण द्विपक्षीय संबंध बताया था

कैंपबेल को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन प्रशासन का “एशिया सम्राट” कहा जाता है. वह इंडो-पैसिफिक में अमेरिकी पहल को चलाने वाले प्रमुख एजेंट रहे हैं. 

वाशिंगटन नीति के अनुभवी हैं, जिन्होंने सेंटर फॉर स्ट्रैटेजिक एंड इंटरनेशनल स्टडीज में उपाध्यक्ष के रूप में और न्यू अमेरिकन सिक्योरिटी के सीईओ और सह-संस्थापक के रूप में काम किया है.

QUAD यानी क्वाड्रिलेटरल सिक्योरिटी डायलॉग को मजबूत और सक्रिय बनाने, चीन के ख़िलाफ़ AUKUS बनाने में कैंपबेल ने ख़ास रोल निभाया है. 

क्वाड्रिलेटरल सिक्योरिटी डायलॉग जिसको चीन को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए बनाया गया था. इस समूह में चार सदस्य हैं- भारत, अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया.