अमेरिका के लास वेगास के पास एक शीशे जैसा चमकने वाला खंभा देखकर लोगों में हड़कंप मच गया है. 

इसे मोनोलिथ कहा जाता है. इस रहस्यमयी मोनोलिथ को देखकर पुलिस वाले भी हैरान हैं.

रिपोर्ट के अनुसार, ये मोनोलिथ नेवादा रेगिस्तान में लास वेगास शहर से करीब 1 घंटे की दूरी पर मिला है. 

Las Vegas Police Department ने इसकी तस्वीरों सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर जानकारी दी है. 

पुलिस ने लिखा कि रहस्यमयी मोनोलिथ हम कई विचित्र चीजें देखते हैं, लेकिन ये उससे भी ज्यादा अजीब है. ऐसा नहीं देखा…आपको भी इसे देखना चाहिए. 

आपको बता दें इससे पहले  दिसंबर 2020 में कोरोना के दौरान फ़्रेमोंट स्ट्रीट कैनोपी के नीचे एक मोनोलिथ दिखाई दिया था. 

हाल के वर्षों में दुनिया भर में मोनोलिथ एक रहस्यमयी घटना के रूप में दिखाई दे रहे हैं. एक मोनोलिथ तकनीकी रूप से पत्थर का खंड है, जिसे आमतौर पर एक स्तंभ के आकार में बनाया जाता है. 

विशेषज्ञों ने रेगिस्तान में पाई गई एक अजीब 12 फ़ीट ऊंची वस्तु को मोनोलिथ बताने के लिए यूटा सरकार के अधिकारियों की खिंचाई की है, क्योंकि ऐसा लगता है कि इसे पत्थर से नहीं, बल्कि धातु से बनाया गया है. 

द गार्जियन के मुताबिक, मेरियम वेबस्टर की डिक्शनरी मोनोलिथ की एक विशाल संरचना के रूप में व्याख्या करती है. 

लास वेगास पुलिस ने जब से एक्स पर यह जानकारी दी, तब से पोस्ट वायरल हो रहा है, उसे 2 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है.