अमेरिका में कुदरत का कहर, 2 दिन में 35 टॉरनेडो आए, 20 हजार घरों में बिजली गुल, देखिए कैसे मचा कोहराम
दुनिया के तीसरे सबसे बड़े देश अमेरिका में इन दिनों टॉरनेडो-चक्रवातों ने कोहराम मचाया हुआ है
अमेरिका के आयोवा और ओक्लाहोमा राज्यों में पिछले दो दिनों में 35 से ज्यादा टॉरनेडो आए हैं
वॉशिंगटन पोस्ट के मुताबिक— तूफान की वजह से अमेरिका में 20 हजार घरों में बिजली गुल हो गई
आपदा से वहां एक नवजात समेत 4 लोगों की जान चली गई, 100 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं
टॉरनेडो को देखते हुए अमेरिका के ओक्लाहोमा स्टेट की 12 काउंटीज में इमरजेंसी घोषित कर दी गई है
अमेरिका के सल्फर शहर में ज्यादातर इमारतें नष्ट हो चुकी हैं और अब तक पांच हजार से ज्यादा लोग बेघर हो गए हैं
अमेरिका के आयोवा और ओक्लाहोमा में तूफान से 500 से ज्यादा घर तबाह हो गए हैं..लोग अंधेरे से भी जूझ रहे हैं
AP के मुताबिक, शनिवार-रविवार को वहां एक साथ 35 टॉरनेडो आए, शुक्रवार को यह आंकड़ा 70 के पार था