अमेरिका ने दी पाकिस्तान को धमकी, कहा- ईरान के साथ बिजनस किया तो खैर नहीं...
इजरायल के साथ युद्ध जैसे हालात के बीच ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम राईसी का जोरदार स्वागत करने पर अमेरिका ने पाकिस्तान की शहबाज सरकार को खुली धमकी दी है
अमेरिका के विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को एक बयान जारी करके पाकिस्तान और ईरान के बीच बिजनस डील पर 'प्रतिबंधों के संभावित खतरे' की चेतावनी दी
अमेरिका ने यह चेतावनी ऐसे समय पर दी है जब ईरानी राष्ट्रपति पाकिस्तान के दौरे पर हैं
और दोनों देशों ने प्रण किया है कि आपसी व्यापार को 10 अरब डॉलर तक पहुंचाया जाएगा
पाकिस्तान ने यह वादा ऐसे समय पर किया है जब इजरायल पर हमले के बाद अमेरिका ने ईरान के खिलाफ कई नए प्रतिबंध लगाने का ऐलान किया है
अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने पाकिस्तान का नाम लिए बिना ही कहा, 'हम ऐसे सभी देशों को सलाह दे रहे हैं जो ईरान के साथ बिजनस करने पर विचार कर रहे हैं
ऐसे देशों को प्रतिबंधों के संभावित खतरे के प्रति जागरूक रहना चाहिए'
अमेरिकी प्रवक्ता ने पाकिस्तान के साथ व्यापार पर कहा कि अमेरिका पाकिस्तान के लिए सबसे बड़ा निर्यात बाजार है
यही नहीं अमेरिका पाकिस्तान में निवेश करने वाले सबसे निवेशकों में शामिल है
अमेरिकी प्रवक्ता ने कहा, 'हम पिछले 20 साल से पाकिस्तान में सबसे बड़े निवेशक हैं
पाकिस्तान की आर्थिक सफलता हमारे भी हित में है और हम अपनी भागीदारी को बनाए रखने को लेकर आशान्वित हैं'
इस तरह से उन्होंने पाकिस्तान और अमेरिका के बीच आर्थिक रिश्तों के महत्व पर जोर दिया
पाकिस्तान और ईरान के बीच बढ़ती नजदीकी पर अमेरिका प्रवक्ता ने बिना पाकिस्तान का नाम लिए ही प्रतिबंधों की धमकी दे दी
उन्होंने कहा कि दुनिया में ईरान की स्थिति को देखते हुए प्रतिबंधों का खतरा रहेगा