US Shutdown: क्या कल ठप हो जाएगी अमेरिकी सरकार? जानें क्यों आई ये नौबत

अमेरिका में जो बाइडेन सरकार के सामने एक बार फिर से शटडाउन का संकट पैदा हो गया है

US Shutdown की खबरें आने से अमेरिकी चिंतित हैं, माना जा रहा है कि अब इसे टाल पाना नामुमकिन हो चुका है.

ग्लोबल एक्सपर्ट्स के मुताबिक, अमेरिका में अक्टूबर महीने की शुरुआत नए संकट के साथ होने वाली है

अक्टूबर की पहली तारीख से अमेरिका के सामने जो सकंट आने वाला है, उसे US Shutdown कहा जा रहा है. 

इस संकट में अमेरिकी सरकार और अमेरिकी सरकार की एजेंसियां लगभग ठप हो जाती हैं.

कुछ आपातकालीन सेवाओं को छोड़ बाकी फेडरल एजेंसियों का काम शटडाउन में रुक जाता है.

क्यों आई शटडाउन की नौबत? अमेरिकी सरकार के शटडाउन को टालने के लिए वहां 29 सितंबर को अहम वोटिंग कराई गई. उम्मीद थी कि हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव में फौरी उपाय को मंजूरी मिलेगी

हालांकि, अमेरिकी सरकार की सारी उम्मीदें उस समय धरी की धरी रह गईं, जब हाउस में फौरी उपाय के पक्ष में सिर्फ 198 वोट आए, जबकि विरोध में 232 वोट.

क्या है अमेरिकी शटडाउन? जब अमेरिकी सरकार की फंडिंग को लेकर गतिरोध पैदा होता है, तो अमेरिका में सरकार के शटडाउन होने की नौबत आ जाती है.

हाल के वर्षों में यह बार-बार दोहराई जाने वाली घटना बन गई है. ऐसी स्थिति में सारे नेशनल पार्क बंद हो जाते हैं. कर्मचारियों का वेतन रुक जाता है. 

US Govt Shutdown के कारण वैज्ञानिक शोध कार्यों समेत कई ऐसी गतिविधियां प्रभावित हो जाती हैं, जो फेडरल गवर्नमेंट की फंडिंग से चलती हैं.

बार-बार शटडाउन की नौबत आने से अमेरिकी अर्थव्यवस्था पर बुरा असर पड़ता है. उसकी रफ्तार काफी कम हो जाती है. यह चीन से पिछड़ने की भी बड़ी वजह बन रही है