इस बार भी नवंबर के पहले मंगलवार यानी 5 नवंबर को अमेरिका में वोटिंग होंगी. उस दिन डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस की किस्मत का फैसला होगा
उस दिन मंगलवार है. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि अमेरिका में हर बार नवंबर के पहले मंगलवार को क्यों होती हैं राष्ट्रपति चुनाव? यहां जानें वजह
आपको बता दें इसका उत्तर इतिहास और सामाजिक परंपराओं में छिपा हुआ है. मंगलवार के दिन को चुनाव कराए जाने के पीछे ईसाई धर्म की मान्यताएं भी हैं.
इसके अलावा, बाजार के प्रभाव को देखते हुए भी यह फैसला लिया गया है. आइए जानते हैं सप्ताह के इस खास दिन चुनाव कराए जाने के पीछे कौन सी वजहें हैं.
इसकी सबसे बड़ी वजह ये भी है अमेरिका में बड़ी आबादी कृषि पर निर्भर थी. नवंबर का महीना आम तौर पर लोगों के लिए थोड़ा खाली होता था, क्योंकि तब तक फसलों की कटाई पूरी हो चुकी होती थी.
वहीं 1850 के दशक से पहले राज्यों में होने वाली अलग-अलग तारीख की वोटिंग का ज्यादा असर नहीं पड़ता था, क्योंकि खबरों के एक जगह से दूसरी जगह पहुंचने में काफी समय लगता था.
कांग्रेस ने 1845 में एक कानून पारित किया था, जिसके तहत पूरे देश के लिए चुनाव का एक ही दिन नियत कर दिया गया. तब से यह परंपरा चली आ रही है.