अब AI के जरिए दुश्मनों को मिटाएगा US, उड़ाएगा सबसे ताकतवर फाइटर जेट
अमेरिका अब आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस यानी AI की मदद से दुश्मनों का मिटाएगा.
इसके लिए US एयर फोर्स 1000 से अधिक ड्रोनों का बेड़ा तैयार कर रही है.
खास बात ये है कि इस बेड़े में खतरनाक माने जाने वाले F-16 फाइटर जेट भी शामिल हैं जो पलक झपकते ही दुश्मन को मारने का दम रखते हैं.
वायुसेना सचिव फ्रैंक केंडल ने अमेरिकी सीनेट को यह जानकारी दी.
उन्होंने यह भी बताया कि वह खुद F-16 के कॉकपिट में बैठने वाले हैं, जिसे हाल ही में एआई से उड़ान के लिए तैयार किया गया है.
उन्होंने बताया वह ऐसा इसलिए करने वाले हैं, ताकि वह खुद इसे देख सकें कि आर्टफिशियल इंटेलीजेंस से सजा ये फाइटर जेट हवा में कैसा प्रदर्शन करता है.
केंडल ने रक्षा पैदल के सदस्यों को ये भी बताया कि ड्रोन युद्ध तेजी से विस्तारित हो रहा है. खास तौर से यूक्रेन और मिडिल ईस्ट में ड्रोन एक बड़ा खतरा बन गया है.
खासतोर से मिडिल ईस्ट में हूती और अन्य आतंकवादी समूह लगातार अमेरिकी और अन्य वाणिज्यिक जहाजों को ड्रोनों के माध्यम से ही निशाना बना रहे हैं.
बकौल कैंडल जब वह F-16 फाइटर जेट में उड़ान भरेंगे तो उनके साथ एक पायलट भी होगा, जो बस मेरी तरह ही ये देखेगा कि ये विमान कैसे काम करेगा.
अमेरिका का फाइटर जेट F-16 दुनिया का सबसे भरोसेमंद और सुरक्षित लड़ाकू विमान माना जाता है.