ट्रंप और मस्क के खिलाफ अमेरिकियों का उबाल, 'हैंड्स ऑफ!' प्रदर्शन ने मचाया तूफान

अमेरिका में शनिवार को हैंड्स ऑफ! नामक प्रोटेस्ट के तहत हजारों प्रदर्शनकारी सड़कों पर उतरे और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन और एलन मस्क की नीतियों के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया. 

यह हाल के समय में ट्रंप प्रशासन के खिलाफ अब तक का सबसे बड़ा राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन रहा जिसमें देशभर के 1,200 से अधिक स्थानों पर विरोध रैलियां आयोजित की गई. 

इन रैलियों में 150 से अधिक संगठनों ने भाग लिया ,जिनमें सिविल राइट्स समूह, लेबर यूनियन, LGBTQ+ कार्यकर्ता, वेटरन्स और चुनाव से जुड़े कार्यकर्ता शामिल थे. 

हैंड्स ऑफ! प्रदर्शन ट्रंप प्रशासन की नीतियों के खिलाफ असंतोष जताने के लिए आयोजित किया गया एक व्यापक आंदलोन है. 

इस विरोध प्रदर्शन का उद्देश्य कर्मचारियों की छंटनी, बड़े पैमाने पर निर्वासन और ट्रंप प्रशासन के अन्य विवादास्पद फैसलों का विरोध करना है.

प्रदर्शनकारियों का कहना है कि डोनाल्ड ट्रंप और एलन मस्क उन संसाधनों पर कब्जा कर रहे हैं जो उनके हैं ही नहीं.

इस आंदोलन के मुख्य मुद्दों में सरकारी एजेंसियों में कटौती, स्वास्थ्य सेवाओं के बजट में कमी और ट्रांसजेंडर अधिकारों पर प्रतिबंध शामिल हैं. 

सिएटल से लेकर न्यूयॉर्क, वॉशिंगटन डीसी और बोस्टन तक जगह-जगह प्रदर्शनकारियों ने पोस्टर और बैनर दिखाकर अपनी आवाज बुलंद की और विरोध दर्ज कराया.