Amrit Udyan: आज से जनता के लिए खुला राष्ट्रपति भवन का अमृत उद्यान, निहारिए

राजधानी दिल्ली में राष्ट्रपति भवन के अंदर अमृत उद्यान अब आम लोगों के लिए खोल दिया गया है

अमृत उद्यान खुलने पर सबसे पहले राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने वहां का नजारा देखा..उन्होंने रंग-बिरंगे पुष्पों को महकते हुए देखा

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने गुरुवार को अमृत उद्यान में उद्यान उत्सव 2024 का उद्घाटन किया..यह उत्सव कई दिनों तक चलेगा

15 एकड़ में फैले इस प्रसिद्ध उद्यान में इस बार फूलों की 85 से अधिक प्रजातियों के अलावा एक पुष्प घड़ी भी प्रदर्शित की जा रही है

रंग-बिरंगे फूले से सजे इस उद्यान में 300 बोनसाई पौधे और 225 साल पुराना शीशम का आकर्षण का केन्द्र हैं

बता दें कि अमृत उद्यान करीब 15 एकड़ में फैला है, जो साल 1928 में बनकर तैयार हुआ था

यदि आप अमृत उद्यान को निहारना चाहते हैं तो टिकट लेकर इसमें घूम सकते हैं

लोगों को टिकट के जरिए उद्यान में एंट्री मिल रही है

राष्ट्रपति की उप प्रेस सचिव नविका गुप्ता ने कहा कि पहले दिन के लिए करीब 50 हजार लोगों ने ऑनलाइन टिकट बुक किए थे

पहली बार, अमृत उद्यान में आने वाले लोगों के लिए 18 किस्मों के 42 हजार ट्यूलिप वाला एक थीम गार्डन विकसित किया गया है

225 साल पुराना शीशम का पेड़ और बोनसाई उद्यान लोगों के लिए प्रमुख आकर्षण होंगे, इसमें 300 से अधिक बोनसाई (छोटे पेड़) हैं