Amul Ice Cream में कैसे निकल आया कनखजूरा? कहां का है मामला? जानिए

हाल ही में एक खबर से इंटरनेट पर तब तहलका मच गया, जब अमूल ब्रांड की आइस्क्रीम के पैकेट में जिंदा कनखजूरा निकल आया

यह मामला नोएडा का है जहां एक महिला ने पने बच्चों के लिए अमूल ब्रांड की आइस्क्रीम ली थी, जिसमें कनखजूरा निकला

नोएडा में अमूल आइस्क्रीम में कनखजूरा निकलने के मामले में कंपनी का बयान सामने आया है

अमूल ने ग्राहक से वो आइसक्रीम का बॉक्स वापस मांगा है, जिसमें कनखजूरा निकला था

अमूल कंपनी का कहना है कि वो इस मामले की पूरी जांच कराना चाहती है

दरअसल, नोएडा निवासी दीपा देवी ने 15 जून को अपने बच्चों के लिए ब्लिंकिट से ऑनलाइन आइसक्रीम आर्डर की थी

आर्डर आने के बाद जब महिला ने वैनिला मैजिक फ्लेवर आइस्क्रीम को खोलकर देखा तो उसके अंदर कनखजूरा दिखाई दिया

कनखजूरा ऐसा होता है, जिसे अंग्रेजी में centipede कहते हैं. इससे सावधान रहना चाहिए, क्योंकि ये कान में घुसकर काटता है