एक ऐसा द्वीप जहां रहते हैं सिर्फ 20 लोग और लाखों पक्षी, क्या आप जानते हैं नाम?
दुनिया में एक से बढ़कर एक खूबसूरत द्वीप हैं जहां का नजारा देख लोगों का मन खुश हो जाता है. इन द्विपों को देखने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं.
लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया में एक ऐसा अनोका द्वीप भी है जहां सिर्फ 20 लोग रहते हैं? चलिए जानते हैं इस द्वीप के बारे में.
इस द्वीप का नाम ग्रिम्सी द्वीप है जो महज 6.5 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है और आइसलैंड के उत्तरी तट से करीब 40 किलोमीटर दूर स्थित है.
मीडियो रिपोर्ट के मुताबिक, ग्रिम्सी द्वीप में कोई अस्पताल, डॉक्टर या पुलिस स्टेशन नहीं है और यहां रहने वाले लोगों का मछली पकड़ना मुख्य कार्यों में से एक है.
इस द्वीप पर एक रेस्तरां है जिसमें एक बार, स्विमिंग पूल, लाइब्रेरी, चर्च और एक हवाई पट्टी भी है. इसके साथ ही किराने की एक दुकान है जो रोजाना एक घंटे के लिए खुलती है.
ग्रिम्सी द्वीप इतना दूर है कि यह राष्ट्रीय पावर ग्रिड से जुड़ा नहीं है. इसके चलते यह पूरा द्वीप एक डीजल जनरेटर पर चलता है.
यहां लाखों की तादाद में समुद्री पक्षी रहते हैं. एक सर्वे के अनुसार यहां प्रति व्यक्ति पर 50 हजार पक्षियों की आबादी है. यानी कि इस मामले में यहां के लोग बेहद अमीर है.
माना जाता है कि साल में केवल 2 बार नावें आती थीं और यहां रहने वाले लोगों को जीवित रहने के लिए अपने कौशल और रचनात्मकता पर निर्भर रहना पड़ता है.
भारत से ग्रिम्सी (Grímsey) जाने के लिए पहले आपको आइसलैंड (Iceland) की राजधानी रेकजाविक (Reykjavik) तक उड़ान लेनी होगी.