गुस्से में चीन, पाकिस्तान में इस काम पर लगाया रोक

पाकिस्तान में दासू हाईड्रोपावर प्रोजेक्ट के चीनी इंजीनियरों को बीते दिनों आतंकियों ने निशाना बनाया है.

आत्मघाती हमले में आतंकियों ने चीनी इंजीनियरों की गाड़ी पर हमला किया. इस हमले में 5 चीनी इंजीनियरों समेत 6 लोगों की मौत हो गई.

हमले के बाद चीनी कंपनियों ने पाकिस्तान में काम करने से मना कर दिया हैं. 

एक कंपनी ने इसी अशांत प्रांत में एक अन्य जलविद्युत परियोजना में निर्माण कार्य रोक दिया और सैकड़ों श्रमिकों को काम से हटा दिया है. 

हमले के तीन दिन बाद अब दो और चीनी कंपनियों ने पाकिस्तान में काम बंद कर दिया है.

पाकिस्तानी सरकार ने इस हादसे की जांच का आदेश दिया था, मगर चीन को अपने खास दोस्त पर ही भरोसा होता नहीं दिख रहा है. 

इस दौरान चीन ने इस हादसे की जांच के लिए पाकिस्तान टीम भेजी है. 

चीन ने शांगला जिले में आत्मघाती हमले में चीनी नागरिकों की मौत के बाद निर्माण संबंधी कार्यों को निलंबित कर दिया है. 

चीन ने आदेश जारी कर कार्य स्थगित किए जाने की घोषणा की और कहा कि सुरक्षा कारणों के चलते अगले आदेश तक सभी कर्मचारियों और श्रमिकों को हटाया गया है.