मारा गया अलकायदा का एक और खूंखार आतंकी,  अमेरिका ने रखा था इतना इनाम

आतंकी संगठन अलकायदा की यमन शाखा के प्रमुख खालिद अल-बतरफी की अज्ञात परिस्थितियों में मौत हो गई है.

आतंकी संगठन ने रविवार को कोई ब्योरा दिए बगैर इस आशय की घोषणा की. खालिद पर अमेरिकी सरकार ने 50 लाख डॉलर का इनाम घोषित किया था.

गिरफ्तार होने के बाद खालिद कई साल जेल में रहा और बाद में जेल से भाग गया. खालिद की उम्र 40 के आसपास थी.

हाल के वर्षों में अंदरूनी कलह और अमेरिकी ड्रोन हमलों में गुटों के अगुआ के मारे जाने से अलकायदा कमजोर पड़ गया है.

संक्षिप्त नाम एक्यूएपी से ज्ञात यह समूह लंबे समय से सबसे खतरनाक आतंकी संगठन माना जाता है.

संस्थापक ओसामा के मारे जाने के बाद भी अलकायदा सक्रिय है.

अलकायदा ने एक वीडियो जारी कर खालिद अल-बतरफी के शव को दफनाए जाने से पहले सफेद कफन और अलकायदा के काले-सफेद झंडे में लपेटा गया दिखाया है.

आतंकियों ने उसकी मौत कैसे हुई, यह जानकारी नहीं दी.

आतंकी संगठन ने घोषणा की कि अब साद बिन अतेफ अल-अवलाकी उसका नेता होगा. अमेरिका ने अवलाकी पर 60 लाख डॉलर का इनाम रखा है.