भारत के एक और दुश्मन की पाकिस्तान में मौत, भिंडरावाले का था भतीजा
पाकिस्तान में खालिस्तानी आतंकी लखबीर सिंह रोडे की मौत हो गई है
आतंकी लखबीर सिंह की मौत 2 दिसंबर को ही हार्ट अटैक से हो गई थी. लेकिन उसके मरने की खबर को दबा दिया गया था
72 साल के लखबीर सिंह रोडे का पाकिस्तान में सिख रीति रिवाज से अंतिम संस्कार बेहद ही गोपनीय तरीके से कर दिया गया
पाकिस्तान में छिपकर बैठा यह आतंकी जरनैल सिंह भिंडरावाले का भतीजा था
वह प्रतिबंधित संगठन खालिस्तान लिबरेशन फोर्स (KLF) और इंटरनेशनल सिख यूथ फेडरेशन का मुखिया भी था
गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम के तहत वह एक 'व्यक्तिगत आतंकवादी' के रूप में लिस्टेट था
इसके बाद से ही वह भागकर चोरी छिपे पाकिस्तान में रह रहा था
पंजाब में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए कई स्लीपर सेल को भी तैयार कर रखा था
अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी के समय रोडे चर्चा में आया था. अमृतपाल सिंह ने रोडे के गांव में पनाह ली थी