आ रहा Tata Tech जैसा एक और IPO, एक दिन में दोगुना हो जाएगा पैसा

पिछले महीने 30 नवम्बर को टाटा टेक्नोलॉजीज़ का आईपीओ लिस्ट हुआ था. इसने पहले ही दिन 160 प्रतिशत का मुनाफा दिया था.

बहुत लोगों की तमन्ना ही रह गई कि उन्हें भी टाटा टेक का शेयर अलॉट होता और वे भी खूब पैसा बना पाते.

पहले ही दिन पैसा दोगुना करने वाले आईपीओ रोज-रोज नहीं मिलते. यदि आप किसी ऐसी ही आईपीओ का इंतजार कर रहे हैं तो आपको मोतीसन्स ज्वैलर्स पर ध्यान देना चाहिए.

हालांकि, इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि मोतीसन्स ज्वैलर्स भी टाटा टेक की तरह पहले ही दिन 160 फीसदी का रिटर्न दे देगा.

लेकिन ग्रे मार्केट के प्रीमियम के हिसाब से अनुमान लगाया जा रहा है कि अच्छा मुनाफा मिल सकता है. संभव है कि पहले ही दिन यह शेयर पैसा दोगुना भी कर दे.

आम लोगों के सब्स्क्रिप्शन के लिए यह 18 दिसंबर को खुलेगा और 20 दिसंबर तक बिड लगाई जा सकेगी.

मोतीसन्स ज्वैलर्स के आईपीओ का प्राइस बैंड 52-55 रुपये तय किया गया है. लॉट साइज 250 शेयरों का है.

मतलब आपको कम से कम 250 या फिर उसके गुणकों (500, 750…) के लिए अप्लाई करना होगा. 21 दिसंबर तक अलॉटमेंट होने की संभावना है.

बाजार में लिस्ट होने से पहले ग्रे मार्केट में शेयर के भाव चलते हैं. कई बार ये भाव प्रीमियम पर तो कई बार डिस्काउंट पर चल रहे होते हैं.

मोतीसन्स ज्वैलर्स के शेयर्स पर ग्रे मार्केट में लगभग 60 रुपये का प्रीमियम चल रहा है. ऊपरी प्राइस बैंड 55 रुपये है और यदि 60 रुपये का प्रीमियम चलता रहता है तो यह 115 रुपये पर लिस्ट होगा.