बता दें कि भारत के बाहर हिंदी जिन देशों में बोली जाती है, उनमें पाकिस्तान, भूटान, नेपाल, बांग्लोदश, श्रीलंका, मालदीव, म्यांमार, इंडोनेशिया, सिंगापुर, थाईलैंड, चीन, जापान, ब्रिटेन, जर्मनी, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, मॉरिशस, यमन, युगांडा और त्रिनाड एंड टोबैगो, कनाडा आदि देश शामिल हैं.
बांग्लादेश बांग्लादेश में बंगाली के बाद हिंदी दूसरे नंबर की भाषा है. अधिकतर लोग हिंदी बोलते नहीं तो समझते जरूर हैं. बांग्लादेश में बांग्ला ऑफिशियल भाषा है.