हाल ही में हिजबुल्लाह नेता हसन नसरल्लाह (Hassan Nasrallah) की हत्या के बाद गुस्से में आए Iran ने Israel पर सैकड़ों मिसाइलों से हमला बोल दिया था, लेकिन इजरायल के Anti Missile System ने सबको हैरान कर दिया.
इतने बड़े मिसाइल हमले से बचना आसान काम नहीं होता, लेकिन अत्याधुनिक हथियारों से लैस इजरायल अपने Anti Missile System के बदौलत खुद को बड़ी मुसीबत से बचाता रहा है.
आइए जानते हैं कि मिसाइलों से बचने के लिए Israel ने किन-किन Anti Missile System का उपयोग करता है और कितना सफल है उसका Air Defence System...
इससे पहले हमास (Hamas) द्वारा दागे जाने वाले बिना दिशा और कम दूरी के रॉकेटों को रोकने के लिए के लिए Israel के पास Iron Dome नामक Air Defence System जो इन हमलों को लगभग नाकाम कर दिया था.
आयरन डोम को कम दूरी के रॉकेटों को रोकने के लिए बनाया गया था, जिसकी प्रभावशाली रेंज 70 किलोमीटर तक ही है.
ईरान की बैलिस्टिक मिसाइलें बहुत अधिक ऊंचाई पर दागी गई थीं, इसलिए यहां पर Israel के बेस्ट एयर डिफेंस सिस्टम David's Sling और
Arrow 2 और Arrow 3 लगाने पड़े.
‘डेविड स्लिंग’ दुनिया के सबसे ताकतवर एयर डिफेंस सिस्टम में शुमार है. 300 किलोमीटर तक की रेंज वाली यह प्रणाली स्टनर इंटरसेप्टर मिसाइल का उपयोग करती है, जो 15 किलोमीटर की ऊंचाई तक पहुंच सकती है.
एरो-2 और एरो-3 डिफेंस सिस्टम को Israel ने America के साथ मिलकर बनाया था, जिसकी रेंज 90 किमी और ऊंचाई 51 किमी है. एरो 3 भी हिट-टू-किल तकनीक के तहत बैलिस्टिक मिसाइलों से टक्कर मारकर उन्हें तबाह करता है.
आपको बताते चलें कि दुनिया का सबसे खतरनाक एयर डिफेंस सिस्टम Russia के पास है, जिसका नाम S-400 Triumf है, इसकी डिटेक्शन रेंज 600 किमी तक है.