India Arab Relations: अरब देशों के विदेश मंत्री भारत आएंगे, जानें क्यों

पश्चिम एशिया में बढ़ते तनाव, इजरायल और हमास की जंग के बीच अरब देशों के विदेश मंत्री भारत आएंगे

अरब Islamic Countries के विदेश मंत्री आखिर क्यों भारत दौरे पर आ रहे हैं, ये सवाल बहुत-से लोग जानना चाहते होंगे

ग्लोबल एक्सपर्ट्स के मुताबिक, अरब देशों के साथ पश्चिम एशिया के हालात के अलावा Israel और Hamas की जंग पर चर्चा होगी

माना जा रहा है कि अरब मुल्कों के विदेश मंत्रियों का दौरा इसी हफ्ते के आखिर में हो सकता है

अरब मुल्कों के डेलिगेशन को Saudi Arabia के फॉरेन मिनिस्टर प्रिंस फैसल बिन फरहान अल सऊद लीड करेंगे

डेलिगेशन में सऊदी फॉरेन मिनिस्टर के अलावा जॉर्डन के डिप्टी PM, इजिप्ट के फॉरेन मिनिस्टर और फिलिस्तीन के फॉरेन मिनिस्टर होंगे

India के बाद यही डेलिगेशन कुछ और देशों का दौरा कर सकता है, भारत आने से पहले ये China भी गए थे

अरब वर्ल्ड और वेस्ट Asia में जंग की वजह से नई तरह के खतरे पेश आ रहे हैं, अरब वर्ल्ड की कोशिश है कि कोई समाधान निकले