इन शराब ब्रांड के मालिक हैं ये बड़े-बड़े सेलेब्स? यहां पर जानें इनके नाम

बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त एक महंगे शराब ब्रांड के मालिक हैं. उन्होंने पिछले साल दिसंबर 2024 में स्कॉच व्हिस्की ब्रांड 'द ग्लेनवॉक'(The Glenwalk) लॉन्च किया था.

यह ब्रांड महाराष्ट्र और दिल्ली जैसे शहरों में धूम मचा रहा है और डेढ़ महीने के भीतर ही इसकी 3 लाख से ज्यादा बोतलें बिक चुकी हैं.

एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस शराब ब्रांड से संजय दत्त ने डेढ़ महीने में ही 15 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी.

भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह भी शराब के कारोबार में उतर चुके हैं. उन्होंने हाल ही में अल्ट्रा प्रीमियम कैटेगरी के लिए टकीला ब्रांड लॉन्च किया है.

फिलहाल यह ब्रांड अमेरिकी बाजार में उपलब्ध है, लेकिन जल्द ही इसे भारतीय बाजार में भी उतारने की तैयारी है.

रिपोर्ट्स के अनुसार, युवराज सिंह का टकीला ब्रांड फिनो (FINO) अप्रैल, 2025 तक भारतीय बाजार में लॉन्च हो सकता है.

इसके अलावा बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार डैनी डेन्जोंगपा अपनी खलनायक भूमिका के लिए फेमस हैं. वह भी एक मशहूर शराब ब्रांड के मालिक हैं.

डैनी मशहूर बियर ब्रांड युकसोम बेवरेज (Yuksom Breweries) के मालिक हैं. यह भारत का तीसरा सबसे बड़ा बीयर ब्रांड है. डैनी इस बीयर ब्रांड से करोड़ों की कमाई करते हैं.

हॉलीवुड के पापुलर सिंगर-एक्टर और प्रियंका चोपड़ा के पति निक जोनस भी शराब ब्रांड के मालिक हैं. उन्होंने, 2019 में व्हिस्की ब्रांड टकीला बिला वन लॉन्च किया था. इससे वह करोड़ों की कमाई करते हैं.

शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान भी शराब इंडस्ट्री में उतर चुके हैं. आर्यन खान ने इंडिया में प्रीमियम वोदका ब्रांड D'Yavol लॉन्च किया है.