क्या आप भी Confused हैं कि करी पत्ता मसाला है या सब्जी? तो यहां जानें जवाब

करी पत्ता को स्वास्थ्य और भोजन का स्वाद बढ़ाने, दोनों के लिहाज से बेहद अच्छा माना जाता है.

लेकिन अक्सर इसके बारे में एक सवाल उठता है कि आखिर ये है क्या? यानी ये सब्जी में शामिल होता है या फिर मसाले में?

बता दें करी पत्ते को मीठा नीम भी कहते हैं. इंडियन जर्नल ऑफ साइंटिफिक रिसर्च में करी पत्ते के इस सवाल का जवाब सामने आया है.

रिपोर्ट्स की मानें तो इसकी पत्तियों की खूबियां बहुत हैं. जो स्वास्थ्य में काफी लाभ पहुंचाती हैं. इसके अलावा इसकी खूबियों के चलते इसकी गिनती मसालों में की जाती है.

वैज्ञानिकों का मानना है कि इसमें मसालों की खूबियां हैं, लेकिन इसे पत्तेदार सब्जी के तौर पर भी खाने में इस्तेमाल किया जाता है.

अपनी इन्हीं दोनों खूबियों के चलते करी पत्ता मसाला और सब्जी दोनों में ही फिट बैठता है.

करी पत्ता जहां खाने में खुशबू और स्वाद को बढ़ाने का काम करता है वहीं भारतीय खाने के साथ विदेशों में भी इसका इस्तेमाल किया जाता है.

स्वाद के अलावा भारतीय खानों में इसका इस्तेमाल इसलिए भी होता है क्योंकि ये आसानी से मिल जाता है और इसके फायदे अनेक हैं.