क्या आपके भी बाथरूम में बार-बार दिख रहा है कनखजूरा? आजमाएं ये ट्रिक

अगर बाथरूम की नाली से बार-बार कनखजुरा निकल रहे हों तो उस पर एक जाली फिट कर दें.

साथ ही उस पर कुछ दिनों तक बाजार में आसानी से मिलने वाले स्प्रे का छिड़काव करें.

एक स्प्रे बोतल में पानी भरें और उसमें रिफाइंड तेल मिलाएं और इसे बाथरूम के कोने में या जहां कनखजुरा बहुत ज्यादा हो, वहां नियमित रूप से छिड़कते रहें.

नींबू में पानी मिलाकर गाढ़ा पेस्ट तैयार कर लें. इस पेस्ट को उस दरार पर लगाएं जहां से कनखजुरा निकल रहा हो.

अगर बाथरूम में भी दरारें हैं तो वहां यह लेप लगाने से कनखजुरा भाग जाएंगे.

अगर बाथरूम से बहुत अधिक कनखजूरा निकलता हो तो रात को बाथरूम में सिरका और डिटॉल मिलाकर छिड़कें.

अगर आप कुछ दिनों तक इन टिप्स को फॉलो करेंगे तो बाथरूम या घर में कहीं भी कनखजूरा निकलना बंद हो जाएगा.