76वें गणतंत्र दिवस के परेड में दिखी ‘लखपति दीदी’ की झांकी, मोटरसाइकिल पर दूध बेचती लड़की ने खींचा सबका ध्यान.

76वें गणतंत्र दिवस परेड में देश की विविधता और विकास की झलक दिखाने के लिए 31 भव्य झांकियां प्रस्तुत की गईं. 

इस बार 16 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों और 10 केंद्रीय मंत्रालयों की झांकियां शामिल थीं.

पशुपालन विभाग की ओर से पेश की गई झांकी ने सबका ध्यान खींच लिया.

झांकी में एक लड़की मोटरसाइकिल पर दूध बेचती नजर आई, जो यह दर्शाता है कि किसानी और पशुपालन में अब महिलाएं आगे बढ़ कर हिस्सा ले रही हैं. 

ग्रामीण विकास मंत्रालय की झांकी में महिलाओं को आर्थिक सशक्तिकरण के प्रतीक के रूप में प्रस्तुत किया गया. 

इस झांकी में महिलाओं को हथकरघा, डेयरी, कृषि और डिजिटल कौशल से जुड़े कार्यों में व्यस्त दिखाया गया. 

यह योजना अब तक 1.15 करोड़ से अधिक महिलाओं को आत्मनिर्भर बना चुकी है, और 2 करोड़ महिलाओं को ‘लखपति दीदी’ बनाने का लक्ष्य है.

 इसमें डिजिटल बैंकिंग, वित्तीय समावेशन और बैंकों द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों तक सेवाएं पहुंचाने की उपलब्धियों को प्रदर्शित किया गया.

76वें गणतंत्र दिवस, परेड, लखपति दीदी, दूध बेचती लड़की, झांकियां.