सुप्रीम कोर्ट ने लोकसभा चुनाव के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को (10 मई) को 21 दिनों के लिए अंतरिम जमानत दी है.
इसी बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में पूजा की.
इसी बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर पहुंचे.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपनी पत्नी सुनीता केजरीवाल के साथ कनॉट प्लेस के हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना की.
केजरीवाल के साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, गोपाल राय, संजय सिंह और कई आम आदमी पार्टी के नेता मंदिर पहुंचे
इसके साथ उन्होंने लिखा- हनुमान जी के आशीर्वाद, करोड़ों करोड़ों लोगों की दुआओं और सुप्रीम कोर्ट के न्याय की वजह से आप सब लोगों के बीच लौट कर मुझे बेहद खुशी हो रही है.
जेल से निकलने के बाद केजरीवाल ने शनिवार (11 मई) को पहला सोशल मीडिया पोस्ट किया.
इसमें उन्होंने लोगों से रोड से जुटने में अपील की है. अपने पोस्ट में केजरीवाल ने दिन भर के कार्यक्रम का शेड्यूल बताया है.
मुख्यमंत्री केजरीवाल 1 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। शाम 4 बजे महरौली और शाम 6 बजे कृष्णा नगर में रोड शो भी करेंगे
तिहाड़ जेल से रिहा होने के बाद घर में केजरीवाल के माता-पिता ने उनका जोरदार स्वागत भी किया गया.