Arvind Kejriwal क्यों ED लॉकअप में भेज दिए गए? जानें गिरफ्तारी वाली रात की कहानी
दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी के चीफ अरविंद केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गिरफ्तार कर लिया है
केजरीवाल की गिरफ्तारी 21 मार्च की रात 9 बजे दिल्ली शराब नीति केस में हुई
ED की टीम गुरुवार 21 मार्च की शाम 7 बजे केजरीवाल के घर 10वां समन और सर्च वारंट लेकर पहुंची थी
जांच एजेंसी ED ने 21 मार्च को केजरीवाल से 2 घंटे तक पूछताछ करने के बाद रात 9 बजे अरेस्ट कर लिया
केजरीवाल की गिरफ्तारी उसी मामले में हुई, जिस मामले में पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया 13 महीने से जेल में हैं
झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के बाद केजरीवाल दूसरे सीएम हैं, जिन्हें ED ने अलग-अलग मनी लॉन्ड्रिंग केस में गिरफ्तार किया है
हेमंत सोरेन ने पिछले महीने ED की हिरासत में राजभवन जाकर इस्तीफा दिया था..उसके बाद उनकी गिरफ्तारी की खबर आई थी
केजरीवाल के बारे में पता चला है कि उन्होंने हाईकोर्ट से ये भरोसा मांगा था कि अगर वे पूछताछ के लिए ED जाते हैं तो उन्हें गिरफ्तार नहीं किया जाए
मगर, दिल्ली हाईकोर्ट ने आज ही CM केजरीवाल की गिरफ्तारी रोकने वाली याचिका खारिज की थी
गिरफ्तारी की खबरें आने के बाद देर रात को केजरीवाल की मेडिकल जांच के लिए डॉक्टर्स की टीम ED के दफ्तर पहुंची