राजनीति के 'महारथी' को भारत रत्न देने पर क्यों भड़के ओवैसी?

BJP के दिग्गज नेता लालकृष्ण आडवाणी को ‘भारत रत्न’ देने के ऐलान पर AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने अफसोस जताया है

उन्होंने कहा कि लालकृष्ण आडवाणी को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान देना क्रेंद सरकार का गलत फैसला है

ओवैसी ने कहा मुझे लगता है कि आडवाणी को ‘भारत रत्न’ पुरस्कार देना यह पुरस्कार का अपमान है

ओवैसी ने कहा कि आडवाणी की मौजूदगी में बाबरी मस्जिद की शहादत हुई थी

जब वह गृह मंत्री थे, तब 2002 के दंगे हुए थे. हम क्रेंद सरकार के इस फैसले को गलत मानते हैं  

ओवैसी यहीं नहीं रुके, उन्होंने आरोप लगाया कि अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए आडवाणी ने ‘रथ यात्रा’ निकाली थी

उनकी यह यात्रा जहां-जहां गई थी, वहां-वहां हिंदू-मुस्लिम दंगा हुआ  

ओवैसी ने कहा कि पाकिस्तान यात्रा के दौरान आडवाणी ने देश के विभाजन के लिए जिम्मेदार जिन्ना की प्रशंसा की थी

उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि नरेन्द्र मोदी की सरकार उन्हें सर्वोच्च नागरिक सम्मान दे रही है