एनवीडिया (Nvidia) के CEO जेनसेन हुआंग (Jensen Huang) ने भारत के मुकेश अंबानी को अमीरी में पीछे छोड़ दिया है. 

Forbes की रियल-टाइम बिलियनर्स की लिस्ट में जेनसेन हुआंग 11वें स्‍थान पर हैं. वह दुनिया के सबसे अमीर लोगों में से एक बन गए हैं. 

119 बिलियन अमेरिकी डॉलर की कुल संपत्ति के साथ, हुआंग ने पिछले पांच वर्षों में 2280%  का इजाफा हुआ है. 

साल 1993 में हुआंग ने एनवीडिया की स्थापना की थी और तभी से वह कंपनी के सीईओ और प्रेसिडेंट के पद पर हैं. 

उनकी लीडरशिप में Nvidia का मार्केट कैपिटलाइज़ेशन 177 फीसदी बढ़ा है और फिलहाल 3.33 ट्रिलियन डॉलर पर है.

कंपनी की इस ग्रोथ का श्रेय सबसे ज्यादा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) सेक्टर में कंपनी के दबदबे को जाता है. 

पिछले कुछ महीनों में कंपनी के शेयरों भी खूब उछाल आया है और इसके चलते हुआंग की नेट वर्थ 4 बिलियन अमेरिकी डॉलर से ज्यादा तक बढ़ गई है. 

फोर्ब्स के अनुमान के मुताबिक, 2024 की शुरुआत में हुआंग की कुल संपत्ति 77 अरब डॉलर थी. हालांकि, बाजार पूंजीकरण में बढ़ोतरी के साथ ही उनकी रैंकिंग में भी सुधार हुआ है.

वहीं इस लिस्ट में भारतीय अरबपति गौतम अडानी 104 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ लिस्ट में 15वें स्थान पर हैं. इस साल उनकी संपत्ति में 19.6 अरब डॉलर की बढ़ोतरी हुई है.