यूपी के इस शहर में है एशिया का सबसे शिक्षित गांव

यूपी का ये गांव एशिया का सबसे पढ़ा लिखा गांव माना जाता है, इस गांव के सैकड़ों लोग बड़े पदों पर तैनात हैं

अलीगढ़ जिले के जवां ब्लॉक में आने वाला धोर्रा माफी गांव का नाम 2002 में लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में भी दर्ज हो चुका है

इस गांव को भारत ही नहीं बल्कि पूरे एशिया में सबसे अधिक साक्षर होने का गौरव प्राप्त है

इस गांव में कई इंग्लिश मीडियम स्कूल और कॉलेज हैं

गांव की आबादी करीब 10 से 11 हजार है और गांव के लोगों की आमदनी का मुख्य स्रोत नौकरियां हैं

गांव में करीब 90 फीसदी से ज्यादा लोग साक्षर हैं तो वहीं 80 फीसदी लोग देशभर में उच्च पदों पर तैनात हैं

गांव के कई लोग डॉक्टर, इंजीनियर, वैज्ञानिक, प्रोफेसर और आईएएस अफसर हैं

गांव में 5 साल पहले खेती बंद हो गई थी वहीं धोर्रा माफी गांव अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से सटा हुआ है

इस गांव के ज्यादातर लोग एएमयू में काम करते हैं, वहीं साक्षरता के मामले में यहां की महिलाएं भी पुरुषों के समान ही हैं