NASA के वैज्ञानिकों ने ब्रह्मांड के उस ऐस्टरॉइड को लाने की तैयारी कर रहे हैं, जो अब तक का सबसे बेहद कीमती और अनोखा एस्टेरॉयड है.
हैरान कर देने वाली बात यह है कि इस एस्टरॉइड पर सोना-चांदी समेत कई धातुएं हैं, जिससे दुनिया कर हर शख्स अरबपति बन सकता है.
यह हमारे सौरमंडल (Solar System) की सबसे मूल्यवान वस्तुओं में से एक है. अगर कभी पृथ्वी से टकराएगा तो लोगों के पास कितनी दौलत हो जाएगी.
सबसे पहले इसकी पहचान 1852 में इटली के खगोलशास्त्री एनीबेल डी गैस्पारिस ने की थी. यह लगभग 226 किमी की परिधि वाला खगोलीय पिंड है.
वैज्ञानिकों के अनुसार लगभग इसकी कीमत 10 क्वाड्रिलियन डॉलर हो सकती है, जिसे भारतीय रुपये में गिन पाना और भी ज्यादा मुश्किल है. एक क्वाड्रिलियन में 15 जीरो आती हैं.
हालांकि ये सब इतना आसान नहीं है, इस पर खनन बहुत मुश्किल है और चुनौतीपूर्ण भी है. धरती से दूरी ज्यादा होने के कारण साल 2029 तक इस यान के पहुंचने की संभावना है.
इस एस्ट्रॉयड के बारे में अधिक जानकारी जुटाने के लिए NASA ने अक्टूबर 2023 में साइकी अंतरिक्ष यान लॉन्च किया, जिसका लक्ष्य अगस्त 2029 निर्धारित किया गया है.