दुश्मनों के होश उड़ाएगी Astra Mk2 मिसाइल, खासियत जान रह जाएंगे दंग
भारतीय वायुसेना जल्द ही एक मिसाइल का परीक्षण करने जा रही है. हवा से हवा में मार करने वाली Astra Mk2 मिसाइल Beyond Visual Range कैटेगरी में आती है.
इसका मतलब ये है कि जहां किसी फाइटर जेट या फिर हेलिकॉप्टर का पायलट नहीं देख सकता, वहां भी Astra Mk2 मिसाइल एकदम सटीक हमला कर सकती है.
Astra Mk2 मिसाइल फिलहाल अभी ट्रायल फेज में है. इसे सेना में शामिल किया जा चुका है. वायुसेना इस मिसाइल की खासियत और परफॉर्मेंस से पूरी तरह संतुष्ट है.
बताया जा रहा है कि इसमें ऑप्टिकल प्रॉक्सीमिटी फ्यूज लगाया गया है. जिसका मतलब मिसाइल टारगेट पर नजर रखती है.
टारगेट कितना भी इधर-उधर भागने की कोशिश करे, लेकिन Astra Mk2 मिसाइल उससे टकराकर फट जाती है.
Astra Mk2 मिसाइल में High Explosive या फिर Pre-Fragmented HMX हथियारों को लगा सकते हैं.
यह मिसाइल अपने साथ 15 किलोग्राम का हथियार ले जा सकती है. इसके साथ ही इसकी रेंज 130 किलोमीटर से लेकर 160 किलोमीटर के बीच है.
मिसाइल 66 हजार फीट की ऊंचाई तक जा सकती है. अपने टारगेट की तरफ 5556.6 km/घंटा की रफ्तार से चलती है.
इस मिसाइल की एक और खास बात है कि इस मिसाइल के टारगेट को लॉक करने के बाद भी बीच में इसकी दिशा को बदला जा सकता है.
यह फाइबर ऑप्टिक गाइरो बेस्ट इनर्शियल नेविगेशन सिस्टम पर चलती है.
इसे MIG-29 UPG, सुखोई SU-30MKI, तेजस एमके 1/1A में लगाया गया है. इस मिसाइल को डीआरडीओ ने बनाया है.