अंतरिक्ष में फंसी Sunita Williams के लौटने पर कितने पैसे देगा NASA? जानें

अंतराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर 9 महीने से फंसे दो अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर18 मार्च की शाम पृथ्वी पर लौट आएंगे. 

NASA ने इस बात की पुष्टि की है कि सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर 18 मार्च की शाम को स्पेसएक्स के क्रू ड्रैगन अंतरिक्ष यान से वापस आएंगे. 

इस बीच सुनीता विलियम्स की सैलरी और उनको मिलने वाली रकम को लेकर चर्चा तेज हो गई है. ऐसे में आइए जानते हैं कि NASA उन्हें लौटने के बाद कितने पैसे देगा. 

पूर्व नासा अंतरिक्ष यात्री केडी कोलमैन ने बताया कि अंतरिक्ष यात्रियों के लिए कोई स्पेशल ओवरटाइम सैलरी नहीं है. क्योंकि वो सरकारी कर्मचारी हैं. 

जैसे पृथ्वी पर रहकर कोई आम कर्मचारी यात्रा करता है वैसे ही अंतरिक्ष यात्री का अंतरिक्ष में रहना भी माना जाता है. 

अंतरिक्ष यात्रियों को एक छोटा सा दैनिक भत्ता मिलता है जो प्रति दिन केवल $4 (347 रुपये) होता है.'

2010-11 में अपने 159 दिनों के मिशन के दौरान कोलमैन को कुल मिलाकर लगभग $636 (55,000 रुपये से अधिक) अतिरिक्त वेतन मिला था. 

इसी आधार पर सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर को अंतरिक्ष में 287 दिन बिताने के बाद अतिरिक्त मुआवजे के रूप में केवल 1,148 डॉलर (लगभग 1 लाख रुपये) ही मिल सकते हैं.

सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर को GS-15 सैलरी कैटेगरी में रखा गया है. इन कैटेगरी के सरकारी कर्मचारियों की सालाना सैलरी 125133 डॉसर से 162672 डॉलर (लगभग 1.08 करोड़ से 1.41 करोड़ भारतीय रुपये) के बीच होती है. 

9 महीने की लंबी यात्रा के लिए विलियम्स और विल्मोर की सैलरी $93,850- $122,004 (लगभग 81 लाख रुपये - 1.05 करोड़ रुपये) के बीच होगी.