स्पेस में फंसे अंतरिक्ष यात्री फरवरी 2025 में धरती पर आ सकते हैं वापस, जानें कैसे

नासा की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर की अंतरिक्ष से वापसी में अभी लंबा समय लग सकता है.

नासा ने कहा कि स्टारलाइनर के साथ गए अंतरिक्ष यात्रियों को वापस लाने की योजना बनाते समय सभी विकल्पों पर विचार किया है. 

गुरुवार को नासा के अधिकारी ने कहा कि स्टारलाइनर के अंतरिक्ष यात्रियों की धरती पर वापसी की योजना बनाते समय सभी विकल्पों पर विचार किया गया है. 

उनमें से एक विकल्प के तहत दोनों अंतरिक्ष यात्रियों की फरवरी 2025 में धरती पर वापसी हो सकती है. 

कमर्शियल क्रू प्रोग्राम के मैनेजर स्टीव स्टिच ने कहा कि नासा का मुख्य विकल्स बुच और सुनीता को स्टारलाइन अंतरिक्षयान से वापस लाना है. 

वहीं स्टिच ने यह भी बताया कि स्टारलाइनर की जगह एलन मस्क की स्पेस x का इस्तेमाल किया जाएगा. 

उन्होंने कहा हम स्पेसएक्स के साथ मिलकर यह सुनिश्चित करने के लिए काम कर रहे हैं कि वे क्रू 9 पर प्रतिक्रिया देने के लिए तैयार रहें. अगर हमें जरूरत पड़ी तो बुच और सुनीता को क्रू 9 पर वापस भेजेंगे. 

इसके पहले मंगलवार को नासा ने स्पेसएक्स क्रू 9 मिशन में देरी की घोषणा करते हुए इसका प्रक्षेपण 25 सितम्बर तक टाल दिया गया. पहले इस अगस्त में भेजा जाना था. 

क्रू 9 के लॉन्च का जिक्र करते हुए नासा के अधिकारी ने बताया कि कैसे उन्होंने स्टारलाइन के अंतरिक्ष में फंसे दो यात्रियों को वापस लाने की योजना बनाई है.

इसका लक्ष्य 2025 तक सुनीता और बुच विल्मोर को धरती पर लाना है. उन्होंने कहा हमने क्रू 9 के लिए ड्रैगन की स्थापना की है ताकि उसमें लचीलापन हो.

उस उड़ान पर केवल दो यात्री ही उड़ान भरें और फिर हम फरवरी 2025 में चार क्रू सदस्यों को वापस ला सकें.

गौरतलब है कि 3 जून को दोनों को धरती पर वापस लौटना था लेकिन स्टारलाइन में आई तकनीकी खराबी के कारण वे स्पेस में फंस गए.