भारत में इस जगह पर चलती गाड़ी के सामने आ जाते हैं भूत!
झारखंड की राजधानी रांची से 30 किलोमीटर की दूरी पर तैमारा घाटी है. इस जगह को मौत की घाटी भी कहा जाता है. क्योंकि, यहां पर आए दिन एक्सीडेंट होते रहते हैं.
इसी को देखते हुए यहां पर एक हनुमान मंदिर भी बनाया गया है. लोगों को मानना है कि भगवान हनुमान यहां लोगों की रक्षा करते हैं.
जो लोग यहां से पार होते हैं, उनमें से कई लोगों का दावा है कि उन्होंने यहां भूत-प्रेत को देखा है.
कई बार तो ऐसा होता है कि गाड़ी चलाते व्यक्ति के सामने अचानक से कोई आता है और उसे बचाने के चक्कर में लोगों का एक्सीडेंट हो जाता है.
तैमारा घाटी में इतनी मौतें हो चुकी हैं कि अब लोग कहते हैं कि यहां पर भूत-प्रेत का निवास है.
हालांकि, यह घाटी टाटा-रांची में हाईवे पर है, इसलिए जमशेदपुर लोग यहीं से होकर आते-जाते हैं.
हालांकि, यह घाटी टाटा-रांची में हाईवे पर है, इसलिए जमशेदपुर लोग यहीं से होकर आते-जाते हैं.
कई बार तो हमने भी कुछ लोगों को देखा है और उसी को बचाने के चक्कर में एक बार दुर्घटना भी हो गई थी, पर हम बाल-बाल बच गए.
लेकिन, फिर उठकर देखा तो वहां पर कोई नहीं था. ऐसा हमारे रिश्तेदारों के साथ भी कई बार हुआ है.