इस जगह पर शादी से पहले सास पिलाती है दामाद को शराब, आप भी जान लीजिए यहां का नाम

भारत में शादी से पहले शराब पीने की परंपरा आमतौर पर नहीं होती थी, लेकिन छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में स्थित बैगा आदिवासी समाज में एक अनोखी रस्म निभाई जाती है.

जी हां, यहां शादी से पहले दूल्हे को दुल्हन की मां शराब पिलाती है. यह परंपरा शादी की शुरुआत में होती है

सबसे पहले दुल्हन की मां उसे शराब पिलाकर रस्म पूरी करती है. इसके बाद दुल्हन खुद अपने होने वाले पति को शराब पिलाती है.

यह रस्म तब तक चलती है जब तक दूल्हा और दुल्हन साथ बैठकर शराब नहीं पी लेते.  

वहीं उनके साथ पूरा परिवार भी इस मौके पर शराब पीता है. इसके बाद ही शादी की अन्य रस्में शुरू होती हैं.

बैगा आदिवासी समाज की एक और खास बात यह है कि यहां दहेज की कोई प्रथा नहीं है. यहां शादी में न तो कोई लेन-देन होता है, न ही कोई गिफ्ट दिए जाते हैं.

यह परंपरा पूरी तरह से सामाजिक मेलजोल और आनंद के लिए होती है और इसमें परिवार के सभी सदस्य एक साथ मिलकर हिस्सा लेते हैं.

यह परंपरा इस समाज की अनूठी पहचान बन चुकी है, जो न केवल उनकी सांस्कृतिक विविधता को दर्शाती है, बल्कि पारंपरिक रिश्तों को भी मजबूत करती है.