इस जगह 1 लाख रुपये में बिक रही हवाई चप्पल, कीमत देख उड़े लोगों के होश
अगर आप भारत के मिडिकल क्लास परिवार से आते हैं, तो आपके घर में भी सफेद और नीली हवाई चप्पलें जरूर होंगी.
भारत में ये चप्पलें काफी कम दाम में मिल जाती हैं. पर इन दिनों सऊदी अरब का एक वीडियो वायरल हो रहा है.
लीडियो में ये हवाई चप्पलें 100-200 रुपये में नहीं, बल्कि 1 लाख रुपये में बिक रही हैं.
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार सऊदी अरब में महंगाई का आलम ये है कि यहां पर हवाई चप्पलें गहनों की तरह कांच की शेल्फ में ट्रे के ऊपर रखी जाती हैं.
साथ ही इसकी कीमत इतनी ज्यादा है कि शायद इसे खरीदने से पहले कोई भी कम से कम 100 बार सोचेगा.
ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेजन पर लखानी कंपनी की सफेद-नीली हवाई चप्पल 259 रुपये की मिलती है. जबकि लखानी कंपनी की चप्पल 369 रुपये की है.
पर सऊदी अरब में ये चप्पल 1 लाख रुपये से कुछ ज्यादा की बिक रही है.
हाल ही में ट्विटर यूजर @rishibagree ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें इस चप्पल से जुड़ा एक वीडियो पोस्ट किया.
वीडियो में एक विक्रेता, चप्पल को कांच की शेल्फ से निकालता नजर आ रहा है. फिर वो ग्राहक के सामने चप्पल को रखता है. उसकी कीमत 4500 रियाल के करीब है.