इस जगह पर दुल्हन को ‘किस’ करते हैं दूल्हे के दोस्त यार, जानें ऐसा क्यों?
दुनिया भर में शादी के दौरान अलग-अलग रीति-रिवाज होते हैं, जिनमें से कुछ अजीबोगरीब भी होते हैं.
स्वीडन में होने वाली क्रिश्चियन वेडिंग की एक परंपरा काफी अनोखी है, जहां दुल्हा और दुल्हन एक-दूसरे को किस नहीं करते.
इसके बजाय, दुल्हे के दोस्त और दुल्हन की सहेलियां शादी के दौरान दुल्हन को किस करती हैं.
इस परंपरा में, दुल्हा अपनी दुल्हन को छोड़कर समारोह में उपस्थित सभी अविवाहित पुरुषों को मौका देता है कि वे दुल्हन को चूमें.
इसी तरह, दुल्हन भी दुल्हे को छोड़कर मैरिज सेरेमनी में मौजूद महिलाओं से किस करवाती है.
इस अनोखी परंपरा का उद्देश्य विवाह के पहले खुशहाल जीवन की शुरुआत करना होता है.
स्वीडन में यह परंपरा बहुत आम मानी जाती है और इसमें किसी को आपत्ति नहीं होती.
यहां तक कि दुल्हे और दुल्हन के परिवार वाले भी इस परंपरा को बड़े ही आराम से स्वीकार करते हैं.
बता दें इस दौरान शादीशुदा पुरुष और महिलाएं इसमें भाग नहीं लेते, केवल अविवाहित युवा ही इस परंपरा का पालन करते हैं.