बागेश्वर बाबा ने यूपी के इस शहर का नाम बदलने की कर डाली मांग
बागेश्वर धाम के मुख्य पुजारी धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री इन दिनों यूपी के मुरादाबाद में हनुमन कथा कर रहे हैं.
यहां उन्होंने सरकार से मुरादाबाद का नाम बदलने की मांग की है. जिसके लिए उन्होंने कई वजह भी बताए हैं.
कथावाचक पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि भारत के कई शहरों के नाम बदल गए.
बागेश्वर बाबा ने कहा कि जब फैजाबाद को अयोध्या और इलाहाबाद को प्रयागराज किया जा सकता है तो अब मुरादाबाद का नाम बदलकर माधव नगर कर दिया जाए.
पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा “जिस नगर में सिद्धबली हनुमान मंदिर, हरिहर मंदिर, नीम करौरी बाबा का मंदिर हो और जहां मां गंगा प्रकट हुईं हो ऐसे नगर को मुरादाबाद कहना पवित्र मंदिरों की अवहेलना है.
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने इससे पहले भोपाल का नाम बदलने की मांग तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से की थी.
उस वक्त उन्होंने कहा था कि भोपाल का नाम बदलकर भोजपाल कर दिया जाए तो अच्छा रहेगा.
धीरेंद्र शास्त्री ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव से भी खंडचूरी का नाम बदलने की मांग की थी. उन्होंने कहा था कि इसका नाम बदलकर कौशल्या धाम कर देना चाहिए.
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा था कि उन्हें हिंदुत्व का पोस्टर बॉय बनने की चाहत नहीं है.