इस बार बकरीद पूरी दुनिया में 16 और 17 जून को मनाई जा रही है. इसी के साथ ही कुर्बानी के लिए एक से बढ़कर एक नस्ल के बकरे बाजार में बिक रहे हैं.

इस दौरान किसी की बोली 25 हजार तो किसी की बोली लाखों में लग रही है लेकिन इतिहास के पन्नो में एक ऐसे बकरे का नाम दर्ज है जिसकी सबसे अधिक कीमत लगाई गई थी. 

यह बकरा अंगोरा नस्ल का था. इस बकरे को दुनिया का अब तक का सबसे महंगा बकरा कहा जाता है. 

सबसे बड़ी बात ये है कि इस बकरे का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बकरे का नाम ब्रेड था और इसकी कीमत 82,600 यूएस डॉलर है. 

यानी भारतीय रुपयों में ये करीब 69 लाख रुपये में आज नहीं बल्कि 1985 में बिका था जो कि आज की कीमत से तुलना करें तो ये करोड़ों में होगी. 

अंगोरा नस्ल के इस बकरे की इतनी कीमत ब्रिटेन में लगाई गई थी. इसकी कीमत की वजह से इसे गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया था.

सफेद रंग के बालों वाले इस बकरे या बकरी को मुख्य रूप से ऊन के लिए पाला जाता है. 

इनसे निकलने वाले ऊन को मोहायर कहा जाता है. हालांकि,बकरीद के दौरान कई लोग इनकी कुर्बानी भी देते हैं.

साल 2023 में भी एक बकरे के बारे में खूब चर्चा हुई थी. इस बकरे का नाम शेरू था और इसकी कीमत महाराष्ट्र के रहने वाले उसके मालिक ने 1 करोड़ 12 लाख 786 रुपये लगाई थी.